जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ उस समय आया जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को बजट सत्र को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीधे-सीधे ऐलान कर दिया— “दिल्ली का बजट अब जनता बनाएगी!” जी हाँ उन्होंने ऐलान किया है की 24 से 26 मार्च तक होने वाले इस बजट सत्र में जनता से सुझाव लेने के लिए व्हाट्सऐप नंबर और वेबसाइट जारी कर दी गई है। बजट के सुझाव के लिए उन्होंने ईमेल आईडी- viksitdelhibudget-25@delhi.gov.in और वॉट्सऐप नंबर 9999962025 जारी किए।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही सीएम गुप्ता ने AAP सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए। CAG रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “पहली दो रिपोर्ट ने ही आम आदमी पार्टी की असलियत खोलकर रख दी है, अभी 12 और रिपोर्ट बाकी हैं। भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है।”
सीएम गुप्ता ने ऐलान किया कि 5 मार्च को महिलाओं से और 6 मार्च को व्यापारियों से विधानसभा में सुझाव लिए जाएंगे। लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब उन्होंने कहा, “हम वादे पूरे करने के लिए सातों दिन काम कर रहे हैं, रविवार को भी। सीएम गुप्ता ने आगे कहा की अब बहानों का नहीं, विकास का समय है। दिल्ली का नया इतिहास लिखा जा रहा है।”
जानकारी के लिए बात दें, मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बजट के लिए विभिन्न वर्गों से सुझाव प्राप्त किए जाएं, और इन सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा। जनता से सुझाव लेने के लिए एक व्हॉट्सएप नंबर जारी किया गया है। रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारियों को जनता से फीडबैक लेने के लिए कहा गया है। इसके लिए एक वेबसाइट और फोन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। हमने बजट के लिए फीडबैक देने के लिए महिलाओं, शिक्षा और व्यापारियों के समूहों से लोगों को बुलाया है। ध्यान देने योग्य है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता वित्त मंत्री के रूप में राजधानी का बजट पेश करेंगी। दिल्ली की नई भारतीय जनता पार्टी सरकार का पूरा ध्यान यमुना सफाई और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर होगा।