चित्रकूट में गूंजे श्रद्धांजलि के स्वर, नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर पहुंचे अमित शाह और मोरारी बापू: शाह और मोरारी बापू ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण, CM यादव रहे मौजूद

You are currently viewing चित्रकूट में गूंजे श्रद्धांजलि के स्वर, नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर पहुंचे अमित शाह और मोरारी बापू: शाह और मोरारी बापू ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण, CM यादव रहे मौजूद

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

चित्रकूट की पावन धरा पर आज श्रद्धा, सम्मान और राष्ट्रसेवा की भावना एक साथ मुखर हुई। राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित विशेष श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की और राष्ट्रसेवा के उनके अविस्मरणीय योगदान को नमन किया।

इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी चित्रकूट पहुंचे, जहां राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने उनका स्वागत किया। डीआरआई के हेलीपैड पर गर्मजोशी से हुई अगवानी के बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां मंच पर पहले से ही कथावाचक मोरारी बापू विराजमान थे।

कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह और मोरारी बापू ने नवीन रामदर्शन का भव्य लोकार्पण किया, जो श्रद्धालुओं के लिए एक अनूठा आध्यात्मिक अनुभव होगा। साथ ही, राष्ट्रनिर्माण के महान चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। इस ऐतिहासिक क्षण में मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई नेता और मंत्री उपस्थित रहे।

इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, नानाजी जैसे महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देना कितना उचित है, मालूम नहीं। कुछ लोगों के जीवन ऐसे होते हैं, वे युगों तक अपना असर छोड़ते हैं और युग को परिवर्तनकारी बनाने का काम करते हैं। नानाजी उनमें से एक हैं। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने X पर लिखा, “भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, राष्ट्र ऋषि, भारत रत्न परम श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शिक्षा, गरीब कल्याण एवं सर्वांगीण विकास के प्रति आपके कृतित्व, प्रखर विचार एवं व्यापक दृष्टिकोण राष्ट्र के नवनिर्माण का आधार हैं और हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।”

Leave a Reply