PM मोदी का मध्यप्रदेश दौरा! बागेश्वर धाम में मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट का भूमिपूजन और कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास, अब भोपाल में भाजपा विधायकों और सांसदों के साथ कर रहे बैठक

You are currently viewing PM मोदी का मध्यप्रदेश दौरा! बागेश्वर धाम में मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट का भूमिपूजन और कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास, अब  भोपाल में भाजपा विधायकों और सांसदों के साथ कर रहे बैठक

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। दौरे के प्रथम दिन 23 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने छतरपुर के ग्राम गढ़ा (राजनगर) में बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का भूमिपूजन किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का भी शिलान्यास किया। इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐलान किया कि इस कैंसर अस्पताल के एक वार्ड का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के नाम पर होगा।

जानकारी के लिए बता दें, प्रधानमंत्री करीब 2 बजे के आस-पास वायुसेना के हेलिकॉप्टर से छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंचे थे। जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा और पं. धीरेंद्र शास्त्री ने हैलिपेड पर उनकी अगवानी की। बागेश्वर धाम पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाजी के दर्शन किए, जिसके बाद उन्होंने बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का भूमिपूजन और कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। बता दें, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज भी शामिल हुए। भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में पहुँच गए हैं। बागेश्वर धाम से भोपाल आने पर राजकीय विमान तल पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी वहाँ मौजूद थे।

बता दें, भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में प्रदेश के बीजेपी विधायकों, सांसदों और कुछ विशेष पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। जहां सभागार के अंदर किसी भी नेता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। इससे पूर्व, कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला ने उनका स्वागत किया।

भोपाल में हो रही इस खास मीटिंग में पीएम मोदी अपने भाषण के बाद राउंड टेबल पर बैठे विधायकों और सांसदों से बातचीत कर सकते हैं। इस बातचीत के दौरान, पीएम मोदी किसी भी टेबल पर जाकर विधायकों और सांसदों से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की स्थिति, कार्यक्रमों में भागीदारी, मॉनिटरिंग और स्टेटस के बारे में सवाल पूछ सकते हैं। इसके साथ ही, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यक्रमों और अभियानों के कार्यान्वयन पर भी पीएम सवाल कर सकते हैं।

वहीं, प्रदेश में PM के आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “आस्था का केंद्र बन रहा आरोग्य का केंद्र… बालाजी सरकार की कृपा से रोशन छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लगभग 218.05 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले श्री बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट का भूमिपूजन होना हम सभी मध्यप्रदेशवासियों के लिए सौभाग्य का विषय है। धर्म और सेवा के संगम की पावन भूमि पर इस क्षण का साक्षी बनकर हृदय आनंदित है।” उन्होंने आगे कहा, “बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के मार्गदर्शन में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा कैंसर पीड़ितों के उपचार जैसे पुण्य कार्य के लिए निर्मित होने जा रहा यह अस्पताल समाज के हर वर्ग के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुनिश्चित करेगा, इस पुनीत प्रकल्प के लिए शुभकामनाएं।”

बता दें, बागेश्वर धाम में 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल के लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है और इसे अगले 36 महीनों में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। इस अवसर पर बागेश्वर धाम ने घोषणा की कि इस अस्पताल में प्रधानमंत्री जी की माताजी के नाम से एक वार्ड बनाया जाएगा।

Leave a Reply