जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला धमाकेदार अंदाज में खेला गया, जहां शुभमन गिल ने अपने बल्ले से अंग्रेजों के हौसले पस्त कर दिए! अहमदाबाद के मैदान पर गिल ने ऐसा जलवा बिखेरा कि इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया।
गिल का ऐतिहासिक शतक, बने अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय
शुभमन गिल ने इस मैच में 102 गेंदों में 112 रन ठोक दिए, जिसमें 14 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। खास बात यह रही कि यह गिल के करियर का 50वां वनडे मुकाबला था, और वह अपने 50वें वनडे में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए! उनसे पहले ऐसा कोई भी भारतीय नहीं कर पाया था।
बता दें, शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन पूरे कर नया कीर्तिमान रच दिया। उन्होंने महज 50 पारियों में यह आंकड़ा छूकर शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। धवन ने 54 पारियों में यह कारनामा किया था।
जानकारी के लिए बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में हो रहा है। भारत ने इंग्लैंड को 357 रन का लक्ष्य दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को इंग्लैंड ने गेंदबाजी का चुनाव किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 356 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली ने 52, श्रेयस अय्यर ने 78 और केएल राहुल ने 40 रन बनाकर टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने 4 और मार्क वुड ने 2 विकेट लिए। गस एटकिंसन, साकिब महमूद और जो रूट ने एक-एक विकेट लिया। 3 वनडे की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।