Prayagraj Mahakumbh पांचवा स्नान आज, माघ पूर्णिमा पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी: सीएम योगी वॉर रूम से कर रहे हैं महाकुंभ की निगरानी, सुरक्षा में 2500+ CCTV कैमरे एक्टिव

You are currently viewing Prayagraj Mahakumbh पांचवा स्नान आज, माघ पूर्णिमा पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी: सीएम योगी वॉर रूम से कर रहे हैं महाकुंभ की निगरानी, सुरक्षा में 2500+ CCTV कैमरे एक्टिव

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रयागराज के महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का पावन स्नान जारी है और संगम तट श्रद्धालुओं के सैलाब से सराबोर हो चुका है। अब तक 1.59 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं, और प्रशासन के अनुसार यह संख्या शाम तक 2.5 करोड़ के पार जा सकती है। चारों ओर “हर हर गंगे” और “जय गंगा मैया” के जयकारे गूंज रहे हैं, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा है।

श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाने के लिए हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल फूलों की वर्षा की गई, जिससे संगम का नज़ारा दिव्य और अलौकिक हो गया। हालांकि, श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए 8-10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है, क्योंकि शहर में वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है। भीड़ नियंत्रण के लिए पहली बार मेले में 15 जिलों के डीएम, 20 IAS और 85 PCS अफसरों की तैनाती की गई है।

सीएम योगी खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से वॉर रूम से महाकुंभ की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। 2500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से पूरे मेले की लाइव फीड ली जा रही है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। वहीं, रेलवे मुख्य स्नान पर्व पर 400 से ज्यादा और अन्य दिनों में 350 विशेष ट्रेनें चला रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी न हो।

इसके अलावा मेले को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए 15,000 से अधिक सफाई कर्मचारी तैनात हैं, जो 1.5 लाख से अधिक शौचालयों की सफाई सुनिश्चित कर रहे हैं। श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वे गंदगी न फैलाएं और कचरे को केवल डस्टबिन में डालें।

माघ पूर्णिमा का पुण्यकाल शाम 7:22 तक

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, आज माघ पूर्णिमा स्नान का शुभ मुहूर्त शाम 7:22 बजे तक रहेगा। इसके साथ ही, महाकुंभ में कल्पवास का समापन हो जाएगा और करीब 10 लाख कल्पवासी अपने घर लौटेंगे। अब अगला और अंतिम शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर होगा, जब आस्था की गंगा में एक और ऐतिहासिक दिन जुड़ जाएगा।

बता दें, माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ का पांचवा शाही स्नान हो रहा है। इस दिन त्रिवेणी संगम पर श्रद्धा से स्नान किया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन देवी-देवता धरती पर आते हैं और मनुष्य का रूप धारण कर त्रिवेणी संगम में स्नान करते हैं और जप-तप में लगे रहते हैं। इसलिए, पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में स्नान करना बहुत खास होता है। कहा जाता है कि इस दिन स्नान करने से मोक्ष मिलता है। इसके अलावा, जो लोग पौष पूर्णिमा को कल्पवास शुरू करते हैं, उनका कल्पवास माघ पूर्णिमा पर खत्म होता है। इसलिए, माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में स्नान करना बेहद शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है।

Leave a Reply