जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। 24 जनवरी, शुक्रवार की सुबह प्रदेश के कई शहरों में ठंडी हवाओं ने दस्तक दी, जिससे सर्दी का असर साफ दिखाई दिया। इंदौर, ग्वालियर और पचमढ़ी जैसे शहरों में दिन का तापमान 7.9 डिग्री तक लुढ़क गया। पचमढ़ी का अधिकतम तापमान भी सिर्फ 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हालांकि, पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में तापमान में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दक्षिण-पूर्वी हवाओं की वजह से दिन का तापमान 30-31 डिग्री तक पहुंच गया था। गुरुवार को जबलपुर, खंडवा और खरगोन जैसे शहरों में दिन का पारा चढ़ा, जबकि रात में यह 16 डिग्री तक गिरा।
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 जनवरी से एक बार फिर ठंड का असर बढ़ेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। यह ठिठुरन 31 जनवरी तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि यह बदलाव साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ की एक्टिविटी के कारण है। 25 जनवरी से दक्षिण-पूर्वी हवाओं का रुख उत्तरी हो जाएगा, जिससे ठंडी हवा प्रदेश में घुसेगी और तापमान में गिरावट आएगी। साथ ही, प्रदेश में जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही हैं, जो तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह बन रही हैं।