जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश की राजनीति में एक और भूचाल आ गया है! जी हाँ, हेमंत कटारे और भूपेंद्र सिंह के बीच की खींचतान अब तूल पकड़ने लगी है। दरअसल, राज्य की राजनीति में एक नया विवाद छिड़ चुका है। हाल ही में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर संगीन आरोप लगाए थे। आरोप था कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति तत्कालीन परिवहन मंत्री की नोटशीट पर की गई थी।
लेकिन अब भूपेंद्र सिंह ने इस आरोप का जबरदस्त पलटवार किया है। भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और डीजीपी कैलाश मकवाना को पत्र लिखकर कटारे पर और भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कटारे पर महिला पत्रकार के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज है, और एफएसएल रिपोर्ट को धनबल से बदला गया था।
बता दें, हेमंत कटारे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाए थे, लेकिन अब भूपेंद्र सिंह का पलटवार सामने आया है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सिर्फ हेमंत कटारे ही नहीं, भूपेंद्र सिंह ने कटारे के भाई योगेश कटारे पर भी 35 आपराधिक मामले चलने की बात की है, और यह भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा संचालित पेट्रोल पंप के जरिए अवैध मादक पदार्थों का व्यापार किया जा रहा है।
खुरई से भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने विधायक हेमंत कटारे और उनके भाई योगेश के आपराधिक मामलों में जांच के लिए डीजीपी और मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भेजी है। उन्होंने लिखा कि हेमंत कटारे पर एक महिला पत्रकार के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज है, जिसमें एफएसएल जांच भी हुई थी। रिपोर्ट में धनबल के जरिए पॉजिटिव से नेगेटिव में बदलाव किया गया। पूर्व गृहमंत्री ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि योगेश कटारे पर 35 आपराधिक मामले चल रहे हैं। योगेश कटारे भोपाल के आईएसबीटी में एक पेट्रोल पंप चलाते हैं, जहां झुग्गियों से मादक पदार्थों का अवैध व्यापार होता है।
वहीं, कटारे ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि आपको कानून का ज्ञान ही नहीं है। जो एफआईआर निरस्त हो चुकी है, उस पर कोई जांच नहीं हो सकती है। आप सस्ती लोकप्रियता के लिए चिट्ठीबाजी बंद करें। भाजपा ने तो लात मारकर हटा ही दिया है, जनता भी हटाएगी।