जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के चलते राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन सिस्टम के हटने के बाद ठंड एक बार फिर जोर पकड़ लेगी। अगले दो दिनों में पारा तेजी से गिरने की संभावना है। बता दें, पिछले कुछ दिनों से बर्फीली हवाओं ने राज्य के शहरों में कड़ाके की ठंड का असर बढ़ा दिया था। लेकिन शनिवार से इसमें थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बर्फ पिघलने से ठंड का प्रभाव एक बार फिर बढ़ेगा।
आपको बता दें कि शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे। वहीं, आज प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और अगले दो दिन में फिर से ठंड का असर बढ़ने वाला है। मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, और गुना में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं, वहीं भोपाल में भी बूंदाबांदी हुई है। इसके अलावा, विदिशा, राजगढ़, रायसेन के सांची, निवाड़ी के ओरछा, टीकमगढ़, और छतरपुर में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है। खजुराहो, छिंदवाड़ा और जबलपुर में कुछ घंटों बाद बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, ये बारिश वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से हो रही है, और इससे अगले दो दिनों तक तापमान में वृद्धि हो सकती है।
आगामी तीन दिनों के मौसम की स्थिति इस प्रकार रहेगी। 12 जनवरी को जबलपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, कटनी, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। 13 जनवरी को मौसम खुला रहेगा। कहीं भी बारिश होने का अनुमान नहीं है। 14 जनवरी को भोपाल, राजगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया और शिवपुरी में बादल रहेंगे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।