जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मैहर के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में उस वक्त हंगामा हो गया जब फैक्ट्री के गुस्साए मजदूरों ने पुलिस के सामने ही फैक्ट्री के एचआर मैनेजर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। साथ ही लात-घूंसे मारकर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।
दरअसल, गुरुवार सुबह लगभग 11:30 बजे मैहर के सरला नगर में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में एक खाली टैंकर में वेल्डिंग करते समय धमाका हुआ। इस घटना में प्रभुदयाल कुशवाहा नामक एक मजदूर की जान चली गई, जो सतना के बदेरा गांव का निवासी था। हादसे के बाद जब मजदूर एचआर हेड उपेंद्र मिश्रा के पास अपनी बात रखने गए, तो मैनेजर ने प्रबंधन के पक्ष में बात करनी शुरू कर दी। इससे मजदूर नाराज हो गए और उन्होंने एचआर हेड के साथ मारपीट करते हुए उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव किया और उपेंद्र मिश्रा को मजदूरों के हाथों से बचाया।
वहीं, फैक्ट्री के मजदूरों ने इस पूरे मामले में फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं और ब्लास्ट के लिए फैक्ट्री के सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों को दोषी बताया है। इसके अलावा, मृतक मजदूर के परिवार ने मुआवजे की मांग करते हुए पुलिस को एक शिकायत पत्र भी दिया है।