जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
आपने अक्सर फैशन शो देखे होंगे, जहां सेलिब्रिटीज और मॉडल्स अपने शानदार आउटफिट्स में रैंप पर जलवा बिखेरते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि बिल्लियाँ भी रैंप पर उतरकर फैशन की दुनिया में अपना नाम कमाएंगी? जी हाँ, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बेहद दिलचस्प और मजेदार इवेंट हुआ, जहां बिल्लियों ने अपना जलवा दिखाया।
दरअसल, भोपाल के कोहेफिजा इलाके में स्थित लेक-व्यू गार्डन में रविवार को हुआ यह कैट-शो एक अनोखा और दिलचस्प इवेंट था। शो का आगाज सुबह 10 बजे हुआ और इसमें करीब 300 कैट लवर्स ने भाग लिया। इस शो में हिस्सा लेने वाली बिल्लियों की कीमत 5 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक थी। साथ ही सभी बिल्लियाँ अपनी सुंदरता और अनोखे अंदाज से रैंप पर धूम मचा रही थीं। बता दें, यह भोपाल का चौथा कैट-शो था, जो 2019, 2022 और 2023 में भी आयोजित हो चुका था।
बात दें, इस बार शो का आकर्षण उत्तर अमेरिका की मेनकून नस्ल की बिल्लियाँ थीं। इस शो में बिल्लियाँ एक से बढ़कर एक शानदार क्यूटनेस और स्वैग से लोगों का दिल जीत रही थीं। वहीं, कैट-शो में डिसीजन के लिए तीन सदस्यीय ज्यूरी गठित की गई थी, जिसने 5 पैरामीटर पर बिल्लियों का रिव्यू किया है। क्लब प्रमुख नाजनीन ने बताया, रिव्यू जो पैरामीटर तय किए थे, उनमें बिल्लियों का ब्यूटीफिकेशन, ब्रीड स्टैंडर्ड, टेम्परामेंट, हेल्थ और हाइजीन शामिल हैं। इसी आधार पर प्राइज तय किए गए।
भोपाल के इस कैट-शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जो अपनी पसंदीदा बिल्लियों को देखकर मंत्रमुग्ध थे। शो में न सिर्फ बिल्लियों का फैशन देखा गया, बल्कि उनके अनोखे गुण और आदतों ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया।