जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
रीवा में हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 31 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यह जानकारी कॉन्क्लेव के समापन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से साझा की। उन्होंने बताया कि इस कॉन्क्लेव में 31 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए हैं। पूरे प्रदेश से 4 हजार से अधिक उद्यमियों ने इसमें पंजीकरण कराया, और 10 राज्यों के निवेशकों ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा, 300 से ज्यादा वायरसेलर मीटिंग्स का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 150 से अधिक विशिष्ट अतिथियों ने भी भाग लिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह कॉन्क्लेव रीवा में आयोजित सबसे सफल कार्यक्रमों में से एक रहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉन्क्लेव में शामिल सभी उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीति और सकारात्मक माहौल की सराहना की है। ऐसे में यह कॉन्क्लेव रीवा के औद्योगिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। वहीं, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पतंजलि ग्रुप उज्जैन में योग और आयुर्वेद का एक नया संस्थान स्थापित करने जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि रीवा में 10 मंजिला आईटी पार्क का शिलान्यास किया गया है, जिससे पूरे विन्ध्य क्षेत्र में आईटी क्षेत्र में तेजी से विकास होगा। इसके अलावा, रीवा और सतना में नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे, और सिंगरौली, सीधी, मऊगंज और मैहर में एमएसएमई विभाग के तहत औद्योगिक क्षेत्र खोले जाएंगे। इसके साथ ही, विन्ध्य में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का संयुक्त सोलर ग्रिड स्थापित किया जाएगा, जिससे दोनों प्रदेशों में बिजली का उपयोग आवश्यकतानुसार किया जा सकेगा। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सिंगरौली और कटनी में कंटेनर डिपो बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विन्ध्य क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं का व्यापक प्रचार किया जाएगा।
कॉन्क्लेव में मिले ये प्रस्ताव
मध्यप्रदेश में सिद्धार्थ इंफाटेक ने 12,800 करोड़ रुपये, ऋत्विक प्रोजेक्ट ने 4,000 करोड़ रुपये, केजीएस सीमेंट ने 14,000 करोड़ रुपये, पतंजलि ग्रुप ने 1,000 करोड़ रुपये, रामा ग्रुप ने 500 करोड़ रुपये, सोलर एएमसी सर्विस प्रा.लि. ने 400 करोड़ रुपये, और बीपीसीएल पेट्रोकेमिकल ने 300 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है।
इसके अलावा, शारदा मिनरल्स ग्रुप ने 225 करोड़ रुपये, एस गोयंका ग्रुप ने 200 करोड़ रुपये, शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 175 करोड़ रुपये, आडानी ग्रुप ने सिंगरौली में 2,528 करोड़ रुपये, जय प्रकाश पावर वेंचर ने 750 करोड़ रुपये, एनटीपीसी ने सोलर प्लांट के लिए 103 करोड़ रुपये, अल्ट्राटेक सीमेंट लि. ने मैहर में 3,000 करोड़ रुपये और निसर्ग इस्पात ने सीधी में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।