जबलपुर की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी 200 इलेक्ट्रिक बसें

You are currently viewing जबलपुर की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी 200 इलेक्ट्रिक बसें

जबलपुर शहर की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी. जबलपुर के लिए कुल 200 ई-बसों को मंजूरी मिल चुकी है. पहले चरण में 100 ई-बसें चलाने की योजना बनाई गई है. केंद्र सरकार ने इन 100 ई-बसों के टेंडर को भी मंजूरी दे दी है. वहीं, प्रशासन बस डिपो और चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी में जुट गया है ताकि बसों के संचालन में कोई दिक्कत न आए. नए साल के शुरुआती महीनों से इन ई-बसों को सड़कों पर उतारने की योजना बनाई जा रही है.

8 प्रमुख नगर निगमों में चलेगी ई-बसें

केंद्र सरकार ने मध्‍य प्रदेश के शहरी परिवहन और पर्यावरण को अनुकूल बनाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालया ने प्रदेश के आठ प्रमुख नगर निगमों को कुल 972 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को मंजूरी दे दी है. इन बसों के संचालन से पर्यावरण में होने वाले पेट्रोल डीजल के प्रदूषण को कम किया जाएगा. केंद्र ने भोपाल, इंदौर, ग्‍वालियर, जबलपुर, उज्‍जैन, सागर, देवास, और सतना नगर निगमों को ई-बसों के संचालन की मंजूदी दी है.

Leave a Reply