जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बादल फटने से तबाही: कठुआ में 7 की मौत, कुल्लू में फोरलेन बंद; अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट

You are currently viewing जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बादल फटने से तबाही: कठुआ में 7 की मौत, कुल्लू में फोरलेन बंद; अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह बादल फटने की घटनाओं ने फिर से भारी तबाही मचाई। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 3 अलग-अलग जगह बादल फटा, जिसमें जोड़ घाटी इलाके में 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिलों में भी बादल फटने और फ्लैश फ्लड के कारण सड़कें, घर और वाहन क्षतिग्रस्त हुए।

कठुआ में तीन जगह बादल फटा, गांव का संपर्क टूटा

कठुआ जिले के जोड़, मथरे चक, बगार्ड-चंगड़ा और दिलवान-हुटली में रविवार सुबह बादल फटा। जोड़ घाटी सबसे ज्यादा प्रभावित हुई जहां कई घरों में पानी और मलबा भर गया। लैंडस्लाइड के कारण जोड़ गांव का शहर से संपर्क टूट गया था और काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीमें वहां पहुंचीं।

डिप्टी एसपी राजेश शर्मा ने बताया कि हादसे में 2 से 3 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग मलबे में फंसे हैं। नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक पर भी लैंडस्लाइड के चलते आवाजाही बाधित हुई है। प्रशासन ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

किश्तवाड़ हादसा: अब तक 65 मौतें, 200 लोग लापता

इससे पहले 14 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ था। यहां अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF, सेना, पुलिस और SDRF की टीमें लगातार जुटी हुई हैं।
अब तक 500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, वहीं घायलों की संख्या 180 तक पहुंच गई है, जिनमें 40 की हालत गंभीर है।

गृह मंत्री ने सीएम उमर अब्दुल्ला से की बात

कठुआ आपदा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उमर अब्दुल्ला खुद शनिवार को किश्तवाड़ के चसोटी पहुंचे थे और पीड़ितों से मुलाकात की।

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मंडी तबाह, फोरलेन बंद

हिमाचल प्रदेश में भी हालात गंभीर हैं। रविवार तड़के कुल्लू के टकोली और शालानाला में बादल फटा। इससे कुल्लू और मंडी जिलों में कई जगह फ्लैश फ्लड आया।

  • टकोली फोरलेन और सब्जी मंडी के पास मलबा आने से चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद हो गई।

  • शालानाल खड्ड में बाढ़ आने से एक निर्माण कंपनी का दफ्तर और कॉलोनी की दीवारें ढह गईं।

  • कुल्लू, नगवाई और पनारसा में 10 से ज्यादा घर और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं।

मंडी जिले के बागी-पराशर इलाके में भी फ्लैश फ्लड की खबर है। नाहन के पास 4-5 फीट तक पानी भर गया है।

किन्नौर में नेशनल हाईवे ढहा

हिमाचल के किन्नौर जिले में टिंकू नाला के पास NH-5 का बड़ा हिस्सा ढह गया। इसके चलते 16 अगस्त से आवागमन पूरी तरह बंद है।

मौसम विभाग का अलर्ट: अगले 3 दिन मुश्किल

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 17 से 19 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इनमें जम्मू, कठुआ, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा, रियासी, डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर घाटी के कुछ हिस्से शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश में भी चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी है।

रेल सेवा भी ठप

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के कारण उधमपुर-पठानकोट रेल सेवा बंद कर दी गई है। ट्रैक पर लैंडस्लाइड और मलबा आने से रेलवे ने इसे असुरक्षित घोषित किया है।

मानसून सीजन का भारी नुकसान

हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन के दौरान अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में सिर्फ किश्तवाड़ आपदा में ही 65 लोग जान गंवा चुके हैं।

Leave a Reply