ग्वालियर से चौंकाने वाली खबर: SSP धर्मवीर सिंह के नाम से बनाई गई फेक फेसबुक आईडी, ठगी की कोशिश से पहले हुआ बड़ा खुलासा!

You are currently viewing ग्वालियर से चौंकाने वाली खबर: SSP धर्मवीर सिंह के नाम से बनाई गई फेक फेसबुक आईडी, ठगी की कोशिश से पहले हुआ बड़ा खुलासा!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

ग्वालियर में साइबर अपराधियों की एक और नापाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है। इस बार निशाना बने हैं खुद ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर सिंह। किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर उनकी फेक आईडी बना ली, जिसमें आईपीएस अधिकारी की असली तस्वीर लगाकर उनकी पहचान का दुरुपयोग किया गया। इतना ही नहीं, उस फर्जी प्रोफाइल से एसएसपी के जान-पहचान वालों को कमेंट और मैसेज भी किए गए ताकि भरोसा जीतकर ठगी को अंजाम दिया जा सके।

हालांकि आरोपी अपने इरादों में सफल हो पाता, इससे पहले ही खुद एसएसपी धर्मवीर सिंह को इस फर्जी आईडी की जानकारी मिल गई। वे चार मई को ग्वालियर में प्रस्तावित विधानसभा अध्यक्ष के वीवीआईपी कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर चल रही बैठक में थे, तभी पुलिस की साइबर टीम से जुड़े एक सदस्य ने उन्हें इस गंभीर मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसपी तुरंत सतर्क हुए और न सिर्फ अपनी असली सोशल मीडिया आईडी को सिक्योर किया बल्कि संबंधित फेक आईडी को भी रिपोर्ट करवा कर ब्लॉक करा दिया।

एसएसपी ने इसके बाद पुलिस विभाग के ग्रुप में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस फर्जी आईडी से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की सूचना या व्यक्तिगत संदेश उनकी ओर से केवल अधिकृत माध्यमों से ही भेजे जाते हैं।

Leave a Reply