जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र से गुरुवार रात एक ऐसा दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने शादी की खुशियों को एक झटके में मातम में बदल दिया। बारात से लौट रहे लोगों से भरा एक पिकअप वाहन मदागन घाटी में बेकाबू होकर पलट गया, जिसमें एक महिला समेत चार बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। इन घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गनीमत रही कि दूल्हा और दुल्हन इस पिकअप वाहन में नहीं थे, बल्कि वे दूसरी गाड़ी में सवार थे।
यह हादसा गुरुवार रात लगभग 10 बजे का है। इंदौर के आउलीखेड़ा गांव से एक बारात विदिशा के सिरोंज आई थी। शादी संपन्न होने के बाद जब बाराती पिकअप वाहन में सवार होकर लौट रहे थे, तभी मदागन घाटी में यह वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप में कुल 16 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। सभी लोग पत्थर के सिलबट्टे बनाने का काम करते हैं और मेहनत-मजदूरी से जीवन चलाते हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही लटेरी एसडीओपी अजय मिश्रा, जिला कलेक्टर अंशुल गुप्ता और एसपी रोहित काशवानी मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल लटेरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान एक और की जान चली गई। हादसे के बाद वाहन चालक तूफान सिंह की आंखें आंसुओं से डबडबा गईं। उसने बताया, “हम लोग शादी के बाद इंदौर लौट रहे थे, तभी घाटी से पहले गाड़ी पलट गई। मेरी आंखों के सामने मेरा भाई, बहन, मामा का लड़का और मेरा साला सब चले गए। मुझे समझ ही नहीं आ रहा कि गाड़ी कैसे पलट गई।” वहीं, नायब तहसीलदार इदरीश खान ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। 7 घायलों को विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां एक और की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है जिसे आगे बेहतर इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है। बाकी घायलों का इलाज लटेरी अस्पताल में जारी है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ₹2-2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार दिए जाएंगे। सीएम ने जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए हैं।