क्रिकेट की धमाकेदार वापसी: एशियन गेम्स 2026 में फिर से बजेगा बल्ले और गेंद का बिगुल, OCA ने की औपचारिक घोषणा

You are currently viewing क्रिकेट की धमाकेदार वापसी: एशियन गेम्स 2026 में फिर से बजेगा बल्ले और गेंद का बिगुल, OCA ने की औपचारिक घोषणा

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) ने औपचारिक रूप से ऐलान किया है कि एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट एक बार फिर से शामिल किया जाएगा। OCA की 41वीं वार्षिक आम बैठक 28 अप्रैल 2025 को थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित हुई थी, जिसमें इस अहम फैसले पर मुहर लगाई गई।

एशियन गेम्स 2026 का आयोजन जापान के ऐची और नागोया शहरों में 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होगा। इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में करीब 15,000 एथलीट भाग लेंगे। ओसीए ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि इस बार क्रिकेट के साथ-साथ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया है, जिसे औपचारिक मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

चौथी बार एशियन गेम्स में क्रिकेट

एशियन गेम्स में यह चौथा मौका होगा जब क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर शामिल किया गया है। पहली बार क्रिकेट ग्वांगझोउ 2010 एशियन गेम्स में खेला गया था, जिसके बाद इंचियोन 2014 में इसकी वापसी हुई। हालांकि उस समय इन मैचों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा नहीं दिया गया था। इसके बाद जकार्ता 2018 एशियन गेम्स से क्रिकेट को बाहर कर दिया गया, जिससे खेल प्रेमियों में निराशा फैली थी।

लेकिन हांगझोऊ 2023 में क्रिकेट की जोरदार वापसी हुई और इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सभी मैचों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा भी प्रदान किया। यह भारत के लिए ऐतिहासिक मौका रहा क्योंकि भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

  • पुरुषों में भारत ने फाइनल में अफगानिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

  • महिलाओं में भारत ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड हासिल किया।

  • बांग्लादेश ने पुरुषों और महिलाओं दोनों वर्गों में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

अब 2026 में क्रिकेट एक बार फिर से मैदान में वापसी कर रहा है और इसके मैच जापान के ऐची शहर में आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन न केवल एशियाई देशों के लिए गर्व की बात है, बल्कि क्रिकेट को वैश्विक पहचान दिलाने के प्रयासों को भी मजबूत करता है।

ओलिंपिक 2028 में भी होगी क्रिकेट की वापसी

OCA की घोषणा के साथ-साथ यह खबर भी क्रिकेट प्रशंसकों को उत्साहित कर रही है कि क्रिकेट ओलिंपिक 2028 में भी खेला जाएगा। लॉस एंजेलेस (LA) में आयोजित होने वाले समर ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट 120 वर्षों बाद वापसी करेगा। इससे पहले यह खेल पेरिस 1900 ओलिंपिक में खेला गया था, जहां ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

अब 2028 में टी-20 फॉर्मेट के जरिए क्रिकेट एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े खेल मंच पर कदम रखेगा, जिससे इसकी वैश्विक लोकप्रियता और विकास को नया आयाम मिलेगा।

Leave a Reply