जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रोमांच अपने चरम पर है और इसी कड़ी में 27 मार्च को होने वाला सातवां मुकाबला जबरदस्त टक्कर देने वाला है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पिछला मैच हाई स्कोरिंग रहा था और दर्शकों को चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिली थी।
SRH अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को धूल चटाकर आत्मविश्वास से लबरेज है, जबकि LSG अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
हैदराबाद और लखनऊ की टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें LSG ने 3 बार जीत दर्ज की, जबकि SRH को सिर्फ 1 बार जीत नसीब हुई। हालांकि, हैदराबाद के घरेलू मैदान पर हुए 2 मुकाबलों में दोनों टीमों ने 1-1 बार जीत दर्ज की है। इस मैदान पर SRH ने पिछले सीजन में लखनऊ को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में LSG इस बार बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
पिच की बात करें तो हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। पिछले मुकाबले में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए थे, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम 242 रन बना सकी थी। इस पिच पर अब तक हुए 78 IPL मैचों में से 35 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 43 रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, हैदराबाद में इस मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 24 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जिससे खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम SRH का गढ़ माना जाता है, लेकिन LSG का पलड़ा अब तक भारी रहा है। ऐसे में इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में क्या SRH अपने घर में इतिहास दोहराएगी या LSG इस बार बदला लेकर SRH को उसी के मैदान में मात देगी? जवाब मिलेगा आज शाम को।