महू में उपद्रव, चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद भड़की हिंसा: 40 से ज्यादा पर FIR; पुलिस ने 13 उपद्रवी किए गिरफ्तार; देवास में हुड़दंग मचाने वाले युवकों का पुलिस ने कराया मुंडन

You are currently viewing महू में उपद्रव, चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद भड़की हिंसा: 40 से ज्यादा पर FIR; पुलिस ने 13 उपद्रवी किए गिरफ्तार; देवास में हुड़दंग मचाने वाले युवकों का पुलिस ने कराया मुंडन

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के महू में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के जश्न ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। रविवार रात से शुरू हुआ विवाद सोमवार को और भड़क गया, जब उपद्रवियों ने चौपाटी पर खड़े ठेलों में आग लगा दी। अफरातफरी के बीच स्थानीय लोगों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन हालात तनावपूर्ण बने रहे। पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोप में अब तक 40 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज कर 13 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब ठेलों में आग लगाने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है और आरोपियों पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने की तैयारी हो रही है।

दरअसल, रविवार की रात जब भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती, तो महू (धार) में 100 से ज्यादा लोगों ने 40 से ज्यादा बाइकों पर सवार होकर जुलूस निकाला। जय श्रीराम के नारे लगाते हुए जुलूस जामा मस्जिद के पास पहुंचा, जहां विवाद शुरू हो गया। अचानक दूसरे पक्ष के लोगों ने कुछ युवकों को रोक लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पलभर में माहौल गरमा गया, और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई। बवाल इतना बढ़ गया कि उपद्रवियों ने खुलेआम सड़कों पर आगजनी शुरू कर दी। पेट्रोल बम फेंके गए, दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही 10 थानों की पुलिस फोर्स और 300 से ज्यादा जवान मौके पर पहुंचे। हालात को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रात 1 बजे स्थिति नियंत्रण में आई। रविवार की हिंसा के बाद पुलिस ने पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा लगा दी थी। इसके बावजूद सोमवार रात को एक बार फिर उपद्रवियों ने चौपाटी इलाके में खड़े ठेलों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में हुए इस दुस्साहस ने प्रशासन को चौकन्ना कर दिया है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी में जुटी है।

अब तक पुलिस ने तीन FIR दर्ज कर 40 से ज्यादा लोगों को नामजद किया है। 13 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रशासन NSA लगाने की तैयारी कर रहा है ताकि हिंसा फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

वहीं, दूसरी ओर भारत-न्यूजीलैंड के फाइनल मैच में भारत की जीत के बाद रविवार रात देवास शहर में एबी रोड पर हुड़दंग मचाने वाले युवकों को पकड़कर पुलिस ने युवकों का मुंडन कराकर जुलूस निकाल दिया। दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद देवास के एबी रोड पर सयाजी द्वार पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। उत्सव के माहौल में लोग पटाखे फोड़ने लगे, जिससे राहगीर और वाहन चालक घबरा गए। कई वाहन चालक बड़ी मुश्किल से बचकर निकले। जब सिटी कोतवाली के टीआई अजय सिंह गुर्जर ने लापरवाह युवकों को समझाने की कोशिश की, तो नाराज युवकों ने उनके साथ अभद्रता की। उग्र युवकों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करने का भी प्रयास किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टीआई अजय सिंह गुर्जर ने किसी तरह अपना वाहन वहां की उग्र भीड़ से बचाकर बाहर निकाला। जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने जीत के जश्न में हुड़दंग करने वाले युवकों को वीडियो देखकर चिन्हित किया और सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बाद में देर शाम युवकों का मुंडन कराकर एमजी रोड पर जुलूस निकाला।

Leave a Reply