जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह जश्न मनाने का मौका है! शुभमन गिल ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से ICC वनडे रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 बल्लेबाज बनने का गौरव प्राप्त किया है। ICC ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें गिल ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर टॉप पोजिशन हासिल की।
बता दें, शुभमन गिल को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने इस सीरीज में 259 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक और एक शानदार शतक शामिल था। यह दूसरी बार है जब गिल ने वनडे में नंबर-1 रैंकिंग हासिल की है। इससे पहले, 2023 वर्ल्ड कप के दौरान भी वे बाबर आजम को पछाड़कर टॉप पर पहुंचे थे।
गिल के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे और विराट कोहली छठे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी दम दिखाया और रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए। भारतीय बल्लेबाजी का दबदबा इस समय पूरी दुनिया पर कायम है!
बॉलिंग रैंकिंग में भी बड़ा उलटफेर!
श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा ने अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़ते हुए बॉलिंग रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज टॉप-10 में शामिल हैं, जहां कुलदीप को एक स्थान का फायदा हुआ है और सिराज 10वें स्थान पर जमे हुए हैं।
ऑलराउंडर्स में जडेजा भारत के इकलौते प्रतिनिधि
वनडे के ऑलराउंडर्स रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप पर बने हुए हैं, जबकि भारत की तरफ से सिर्फ रवींद्र जडेजा टॉप-10 में मौजूद हैं।
गिल की इस उपलब्धि ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में जोश भर दिया है। मैदान पर उनकी क्लासिक बल्लेबाजी और शानदार तकनीक ने उन्हें दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज बना दिया है। अब सवाल ये है – क्या गिल अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए भारतीय टीम को आगामी टूर्नामेंट्स में जीत दिला पाएंगे?