मौसम ने दिखाए कई रंग! ठंड भी, गर्मी भी और अब बारिश के आसार; 12 फरवरी से बदलेगा मौसम …

You are currently viewing मौसम ने दिखाए कई रंग! ठंड भी, गर्मी भी और अब बारिश के आसार; 12 फरवरी से बदलेगा मौसम …

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। सुबह और रात में ठंड का असर जारी है, लेकिन दिन में धूप की तपिश लोगों को चौंका रही है। इसके साथ ही अब कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। रविवार को ग्वालियर, नीमच, मुरैना, श्योपुर, मंदसौर और भिंड समेत कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, और सोमवार सुबह भी यही हाल देखने को मिला।

सोमवार सुबह ग्वालियर, नीमच, मुरैना, श्योपुर, मंदसौर और भिंड में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई। वहीं, इंदौर, भोपाल और उज्जैन सहित 12 जिलों में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इंदौर और नर्मदापुरम में न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सबसे ज्यादा रहा।

इसके साथ ही मंडला, सतना, सागर समेत 10 जिलों में दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। 25 से ज्यादा जिलों में दोपहर में तीखी धूप लोगों को गर्मी का एहसास कराने लगी है।

लेकिन इस बदलते मौसम में जल्द ही एक नया ट्विस्ट आने वाला है! मौसम विभाग की मानें तो तीन दिन बाद दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। वहीं, 12, 13 और 14 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार भी हैं, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 3 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होने वाला है, जिससे अगले कुछ दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 8 फरवरी को एक और सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है, जिससे बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। वहीं, 12 से 14 फरवरी के बीच कई जिलों में बारिश हो सकती है।

आने वाले 2 दिनों का अनुमान

3 फरवरी: मंदसौर, शिवपुरी, दतिया और भिंड में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना। वहीं, नीमच, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर में घना कोहरा छा सकता है।

4 फरवरी: प्रदेश के कुछ हिस्सों में पारे में हल्की गिरावट के आसार, लेकिन दिन में धूप खिली रहेगी।

20 फरवरी के बाद होगी राहत
मौसम विभाग का कहना है कि 20 फरवरी के बाद ठंड का असर धीरे-धीरे कम होने लगेगा, जिससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। यानी, आने वाले दिनों में सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन तब तक सुबह-शाम की ठंड और दिन में चुभती धूप के लिए तैयार रहें!

Leave a Reply