जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। जी हाँ, भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह तब अफरातफरी मच गई, जब मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की फॉर्च्यूनर कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी! यह हादसा फंदा टोल टैक्स के पास सुबह 10:45 बजे हुआ। गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि जीतू पटवारी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
गवाहों के मुताबिक, जीतू पटवारी भोपाल में शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी लसूलिया के पास उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस सड़क पर हादसा हुआ, वहां निर्माण कार्य के कारण वन वे ट्रैफिक चल रहा था। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
जैसे ही दुर्घटना हुई, मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही जिला कांग्रेस के नेता भी घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर जांच शुरू की गई।
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए खजूरी थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि ट्रक चालक विमल मीना को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट 185 और बीएनएस की धारा 281 के तहत मामला दर्ज किया गया है।