अजब MP का गजब केस! अजयगढ़ में हुआ हैरान कर देने वाला मामला, पैदल शख्स पर हेलमेट न पहनने का चालान; पुलिस ने वसूले 300 रुपये …

You are currently viewing अजब MP का गजब केस! अजयगढ़ में हुआ हैरान कर देने वाला मामला, पैदल शख्स पर हेलमेट न पहनने का चालान; पुलिस ने वसूले 300 रुपये …

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

क्या आपने कभी सुना है कि पैदल चल रहे शख्स से हेलमेट न पहनने की वजह से चालान कटे? जी हां, पन्ना के अजयगढ़ थाना में ऐसा ही अजीब-गजब मामला सामने आया है। मामला है सुशील कुमार शुक्ला का, जो अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर घर लौट रहे थे। तब अचानक, सिविल ड्रेस में बैठे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और अपने साथ अजयगढ़ थाने लेकर चले गए।

पुलिसकर्मियों ने सुशील से कहा कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना और इसके बाद उन्हें 300 रुपये का चालान थमा दिया। लेकिन यह सिर्फ शुरुआत थी! पुलिस ने उन्हें धमकी दी कि यदि हंगामा किया तो झूठे केस में फंसाकर जुर्माना बढ़ा दिया जाएगा। हैरानी की बात यह है कि यह मामला तब हुआ जब वो किसी गाड़ी में नहीं, बल्कि पैदल जा रहे थे!

ये घटना 4 जनवरी की है, लेकिन जब सुशील ने पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत की, तो ये मामला चर्चा में आ गया। सुशील ने बताया कि वो अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देकर शाम 7.30 बजे बहादुरगंज से घर लौट रहे थे। अचानक पीछे से एक पुलिस की गाड़ी आई, जिसमें चार पुलिस वाले सिविल ड्रेस में थे। उन्होंने बिना किसी कारण के सुशील को गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले गए। जब सुशील ने थाना प्रभारी से पूछा कि उन्हें क्यों लाया गया, तो पुलिस वालों ने अभद्रता की और धमकी दी कि अगर हंगामा किया तो उन्हें ऐसे मामले में फंसाया जाएगा कि 18,000 रुपये का जुर्माना लगेगा और 6 महीने तक जमानत नहीं मिलेगी। इसके अलावा, पुलिस ने वहां एक मोटरसाइकिल का नंबर लिखा और हेलमेट न पहनने के आरोप में 300 रुपये का चालान काट दिया, जबकि सुशील पैदल चल रहे थे!

सुशील कुमार शुक्ला ने कहा कि चालान काटने के बाद पुलिसवालों ने कहा कि हमें चालान काटने का लक्ष्य पूरा करना है और इसी वजह से चालान काटा गया! सुशील कुमार ने इस घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। मामला अब जांच के दायरे में है।

Leave a Reply