PM मोदी और CM योगी को जान से मारने की धमकी! भोपाल से आरोपी अमजद खान हुआ गिरफ्तार, फोन पर दी थी सिर कलम करने की धमकी

You are currently viewing PM मोदी और CM योगी को जान से मारने की धमकी! भोपाल से आरोपी अमजद खान हुआ गिरफ्तार, फोन पर दी थी सिर कलम करने की धमकी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी गिरफ्तारी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान ग्वालियर निवासी अमजद खान के रूप में हुई है।

बता दें, 8 दिसंबर की दोपहर, आरोपी ने गाजियाबाद स्थित नवयुवा शक्ति संगठन के कार्यालय में फोन कर गाली-गलौच करते हुए पीएम मोदी, सीएम योगी, और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा त्यागी का सिर कलम करने की धमकी दी। आरोपी ने बातचीत के दौरान अपनी पहचान छिपाई और कॉल काट दी, जिसके बाद संगठन ने तुरंत गाजियाबाद के कविनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और कॉल की लोकेशन ट्रेस कर भोपाल तक पहुंची और एमपी पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, मामले में भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि आरोपी अमजद खान, जो ग्वालियर का रहने वाला है, को तलैया इलाके से गिरफ्तार किया गया है। वह यहां मजदूरी कर रहा था। यूपी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके। यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के पीछे उसकी क्या मंशा थी।

Leave a Reply