जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
तमाम विरोध और विवादों के बावजूद, मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का बहुप्रतीक्षित कॉन्सर्ट रविवार को इंदौर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कार्यक्रम से पहले दिनभर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आयोजन के खिलाफ प्रदर्शन किया और शाम तक आयोजन स्थल के आसपास डटे रहे, लेकिन सुरक्षा प्रबंधों की वजह से शो बिना किसी रुकावट के पूरा हुआ।
बता दें, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर बजरंग दल ने शुरू से ही कड़ा विरोध जताया था। उनका आरोप था कि इस आयोजन के जरिए शराबखोरी और मांसाहार को बढ़ावा दिया जा रहा है। बढ़ते विरोध और आरोपों के बीच, आयोजकों ने कार्यक्रम स्थल से शराब और मांस के स्टॉल को हटा दिया था। वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर भी कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की थी। हालांकि विरोध के बावजूद दिलजीत के फैंस का उत्साह चरम पर था।
वहीं, पूर्व में कॉन्सर्ट को लेकर ब्लैक टिकट बिक्री की भी बात सामने आई थी, जिसका दिलजीत ने करारा जवाब भी दिया।
दिलजीत ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत बाबा महाकाल के जयघोष से की। मंच पर आते ही उन्होंने दर्शकों से हाथ उठाकर महाकाल के गगनभेदी जयकारे लगवाए। इसके साथ ही, दिलजीत ने अपने इस कार्यक्रम को इंदौर के महान शायर राहत इंदौरी साहब को समर्पित किया। कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत इंदौर की प्रसिद्ध 56 दुकान पहुंचे। यहां उन्होंने इंदौर के मशहूर पोहे का स्वाद चखा और इसे “लाजवाब” बताया।