दमोह के सिंग्रामपुर में 5 अक्टूबर को होगी मंत्रि-परिषद की बैठक, CM यादव सहित सभी कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल; लाड़ली बहना सम्मेलन होगा आयोजित

You are currently viewing दमोह के सिंग्रामपुर में 5 अक्टूबर को होगी मंत्रि-परिषद की बैठक, CM यादव सहित सभी कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल; लाड़ली बहना सम्मेलन होगा आयोजित

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मोहन सरकार की राजधानी के बाहर अगली कैबिनेट बैठक 5 अक्टूबर को होने जा रही है। यह बैठक दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होगी, जिसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।

बता दें, वीरांगना दुर्गावती के 500वें जन्मशती वर्ष के अवसर पर उनके सम्मान में सिंग्रामपुर में यह कैबिनेट की बैठक आयोजित की जा रही है। इस दौरान रानी दुर्गावती के किले का अवलोकन, रानी मंदिर में पूजा-अर्चना और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित सभी मंत्रीगण यहाँ पौध-रोपण भी करेंगे।

जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती का योगदान ऐतिहासिक रहा है। दमोह जिले के सिंग्रामपुर गाँव के नजदीक सिंगौरगढ़ का किला है। यह क्षेत्र रानी दुर्गावती की राजधानी के रूप में इतिहास में दर्ज है। वीरांगना दुर्गावती के 500वें जन्मशती वर्ष के अवसर पर उनके सम्मान में सिंग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को राज्य मंत्री-मंडल के सभी सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी सिंग्रामपुर पहुंचेंगे, जहाँ प्रदेश के विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, ग्राम सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक के साथ लाड़ली बहना सम्मेलन भी होगा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की लाड़ली बहना योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों के खाते में राशि का अंतरण करेंगे, साथ ही बहनों से संवाद भी करेंगे।

Leave a Reply