हर घर तिरंगा केवल एक अभियान नहीं बल्कि हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि

You are currently viewing हर घर तिरंगा केवल एक अभियान नहीं बल्कि हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि

हर घर तिरंगा केवल एक अभियान नहीं बल्कि हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि

 

उज्जैन, 14 अगस्त। गुरूवार 14 अगस्त को प्रात: उज्जैन नगर का नजारा कुछ अलग ही था। तिरंगा हाथ में लिए विघालय एवं महाविघालय के छात्र-छात्राएं, बच्चें, युवा, महिलाएं उत्साह के साथ शामिल हुई। सभी में देश के प्रति प्रेम को व्यक्त करने का एक अलग जज्बा भी दिखाया। आजादी के परवानों के हाथों में तिरंगा, चेहरे पर आजादी के महोत्सव की मुस्कान और देश को सबसे ऊपर रखने के संकल्प के रूप में प्रदर्शित हो रही थी। उज्जैन में तिरंगा यात्रा के माध्यम से यह संदेश पहुंचा कि हर घर तिरंगा केवल एक अभियान नहीं है बल्कि हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी है।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत 14 अगस्त को उज्जैन नगर में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में स्कूली बच्चें, आम नागरिक, जनप्रतिनिधि , विभिन्न संगठन जैसे उज्जयिनी शतरंज संघ, टेबल टेनिस संघ, अनमोल धरोहर, वेलफेयर सोसाइटी, अधिकारी कर्मचारी उत्साहपूर्वक हाथ में तिरंगा लिए शामिल हुए। यात्रा में देश भक्ति के तराने के साथ “भारत माता की जय” “वंदे मातरम” “विजय विश्व तिरंगा प्यारा ” के जय घोष के साथ स्कूली बच्चे राष्ट्रीय ध्वज लिए चले।

 

भव्य तिरंगा यात्रा के अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, सभापति नगर निगम श्रीमति कलावती यादव, श्री संजय अग्रवाल, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने उद्बोधन में अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की हमारे देश के वीर शहीदों एवं क्रांतिकारियों जिन्होंने देश की आजादी में अपना बलिदान दिया ऐसे समस्त महापुरूषों तथा वीर शहीदों को नमन करते है। देश भक्ति के जज्बे के साथ तिरंगे के सम्मान में हम सब एकजुटता से मैदान में है और देश के प्रति जज्बा, जुनून हमारे मन में सदैव रहना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान पूरे देश के साथ-साथ उज्जैन में भी चलाया जा रहा है। आज से हम प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के महत्व को समझायें और संकल्प ले की हमारा शहर, हमारा घर, गली मोहल्लो मे स्वच्छता के प्रति सजग रहे। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने बताया कि आजादी के महापर्व पर पहली बार मुख्यमंत्री जी का संदेश के वाचन का लाईव प्रसारण होगा। जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर ने सबसे अपील कि है कि वे मुख्यमंत्री संदेश का लाईव प्रसारण मे उसमें अधिक से अधिक लोग अपनी सहभागीता करे। मुख्यमंत्री के भाषण का भोपाल से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम दशहरा मैदान पर लाईव प्रसारण होगा।

नगर निगम उज्जैन द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा का शुभारंभ फ्रीगंज स्थित शहीद पार्क से किया गया। शहीद पार्क में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करने के बाद भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा शहीद पार्क से घंटाघर, ब्रिज से होते हुए चामुण्डा माता चौराहा, देवास गेट बस स्टेण्ड, माली पुरा, दौलत गंज फव्वारा चौक पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।

इस अवसर पर श्री जगदीश अग्रवाल, श्री जगदीश पांचाल, श्री नरेश शर्मा, श्री विशाल राजोरिया, श्री शिवेन्द्र तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति जयति सिंह, एडीएम श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम श्री एल. एन. र्गग, श्रीमति कृतिका भिमावत, श्री पवन बारिया, सहित बढ़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।

Leave a Reply