सीएम मोहन यादव गुवाहाटी में राष्ट्रीय वस्त्र मंत्री सम्मेलन में होंगे शामिल, एमपी की टेक्सटाइल नीति को राष्ट्रीय मंच पर करेंगे प्रस्तुत

You are currently viewing सीएम मोहन यादव गुवाहाटी में राष्ट्रीय वस्त्र मंत्री सम्मेलन में होंगे शामिल, एमपी की टेक्सटाइल नीति को राष्ट्रीय मंच पर करेंगे प्रस्तुत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव असम के गुवाहाटी दौरे पर रहेंगे, जहां वे राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे. इस सम्मेलन में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन का उद्देश्य देश में वस्त्र उद्योगों के समग्र विकास और विस्तार को गति देना है. इसमें पारंपरिक हथकरघा और हस्तशिल्प से लेकर आधुनिक टेक्सटाइल, रेडीमेड गारमेंट्स, टेक्निकल टेक्सटाइल और निर्यात की संभावनाओं पर चर्चा होगी.

कपड़ा उद्योग में निवेश, रोजगार सृजन, नवाचार, कौशल विकास और आधुनिक मांग के अनुरूप उत्पादन पर भी मंथन किया जाएगा. साथ ही राज्यों के बीच सहयोगात्मक मॉडल पर विचार-विमर्श होगा.

एमपी की टेक्‍सटाइल उद्योग नीति को राष्ट्रीय मंच पर करेंगे प्रस्‍तुत

मुख्यमंत्री सम्मेलन के दौरान प्रदेश की टेक्सटाइल उद्योग नीति, अनुकूल औद्योगिक वातावरण, निवेश के अवसर और राज्य में उपलब्ध संसाधनों को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेंगे. यह आयोजन ‘मेक इन इंडिया’, ‘मेक फॉर इंडिया’ और ‘लोकल फॉर वोकल’ जैसी राष्ट्रीय पहलों को और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सम्मेलन में प्रमुख सचिव औद्योगिक राघवेन्द्र कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार सिंह और प्रबंध संचालक MPIDC चंद्रमौली शुक्ला भी शामिल रहेंगे.

वन्‍यजीवों के आदान-प्रदान के विषय पर होगी चर्चा

असम दौरे के दौरान मुख्यमंत्री वन्यजीवों के आदान-प्रदान के विषय पर भी चर्चा करेंगे. इस संबंध में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के साथ बातचीत प्रस्तावित है. पूर्व में दोनों राज्यों के बीच मध्यप्रदेश में विलुप्त जंगली भैंसों के पुनर्स्थापन और असम से गैंडों को लाने पर सहमति बनी थी. वहीं असम की मांग पर मध्यप्रदेश से बाघ और मगरमच्छ भेजने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई थी. इस विषय में दोनों राज्यों ने केंद्र सरकार को अपने प्रस्ताव भेजे हैं.

इस प्रकार रहेंगे सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 08 जनवरी, 2026 को प्रातः 09.50 बजे मेफेयर स्प्रिंग वैली रिजार्ट, बताकुची सोनापुर, जिला कामरूप महानगर, गुवाहाटी आगमन से शुरू होगा. इसके बाद प्रातः 10.00 बजे से 11.30 बजे तक राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे. सीएम यादव 11.30 से 11.45 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. इसके बाद 11.50 से 12.45 बजे तक नीलाचल हिल्स, गुवाहाटी पहुंचेंगे.

दोपहर 01.15 से 01.35 बजे तक रेडिसन ब्लू होटल, गुवाहाटी में कार्यक्रम रहेगा. इसके बाद 02.20 से 03.10 बजे तक रेशम गाँव सुआलकुची का भ्रमण करेंगे. सायं 04.00 से 05.00 बजे तक गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 05.30 से 07.45 बजे तक गुवाहाटी से स्टेट हैंगर भोपाल आगमन होगा. सीएम मोहन यादव सायं 08.00 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.