उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। वहीं सीएम ने कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा हैं। उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने मतदान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इससे पहले तीन चरणों में 21 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। इन 21 सीटों के जो रूझान है, वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हैं। चौथे फेस की भी सभी 8 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी। जनसंघ के जमाने से हम मालवा निमाड़ की सीटें जीतते हुए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। वहीं हम मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटे जीतने जा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा हैं। डॉ यादव ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष ने केवल एक परिवार तक सत्ता सीमित रखी है। कांग्रेस में हताशा और निराशा है। वहीं प्रदेश के मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट करने की भी अपील की है। सीएम ने कहा कि मताधिकार हम सबका अधिकार है। कुछ भी हो जाए, कैसे भी हो, किसी भी अवस्था में हो, हर एक को वोटिंग करना चाहिए। यही मेरी आप लोगों से अपेक्षा है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप इसका पालन करेंगे। इसके अलावा सीएम ने उज्जैन में किए गए विकास कार्यों के बारे भी जानकारी दी है।
सभी 29 सीटों पर होगी जीत, फिर एक बार मोदी की सरकार बनने जा रही : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 13, 2024
- Post category:उज्जैन / मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

मध्य प्रदेश में 2 सिस्टम फिर हुए एक्टिव: इंदौर सहित 27 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना, उज्जैन में रविवार सुबह से हो रही बारिश

महाराष्ट्र चुनाव में दमदार प्रचार, सीएम मोहन यादव बने भाजपा की जीत के सूत्रधार! भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र लिखकर जताया CM यादव का आभार …
