संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को भी लोकसभा में विपक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा किया जा रहा हैं। विपक्ष बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा जारी है।
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष की तरफ से लगातार हंगामा किए जाने के कारण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित की।
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष की तरफ से लगातार हंगामा किए जाने के कारण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित की।
वोट चोरी पर जनआंदोलन चल रहा है- राजीव शुक्ला
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, ‘वोट चोरी पर जनआंदोलन चल रहा है। राहुल गांधी की यात्रा चल रही है। वे लगातार इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर हैं। अब जनता में ये मुद्दा घुस चुका है और इसका असर बहुत बड़ा होने वाला है। अभी वक्त है चुनाव आयोग समझ जाए और इनको सुधार ले।’
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, ‘वोट चोरी पर जनआंदोलन चल रहा है। राहुल गांधी की यात्रा चल रही है। वे लगातार इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर हैं। अब जनता में ये मुद्दा घुस चुका है और इसका असर बहुत बड़ा होने वाला है। अभी वक्त है चुनाव आयोग समझ जाए और इनको सुधार ले।’
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद विपक्ष की तरफ से हंगामा किए जाने के कारण उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी।
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद विपक्ष की तरफ से हंगामा किए जाने के कारण उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी।
तेलंगाना कांग्रेस सांसदों के साथ प्रियंका का प्रदर्शन
तेलंगाना कांग्रेस सांसदों ने तेलंगाना में यूरिया की कमी को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं।
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष का हंगामा
लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में प्रश्नकाल जारी है।
लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में प्रश्नकाल जारी है।