शिवराज सिंह चौहान ने ‘मामा का घर’ रखा अपने नए बंगले का नाम

You are currently viewing शिवराज सिंह चौहान ने ‘मामा का घर’ रखा अपने नए बंगले का नाम

पिछले साल हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार जीत दर्ज की। रिजल्ट आने के बाद से ही यह कयास लगाया जाने लगा कि पार्टी नेतृत्व किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बना सकती है, और हुआ भी यही। भाजपा ने मोहन यादव को सीएम बनाया। पूर्व सीएम शिवराज ने अब अपने नए बंगले का नाम रखा है। उन्होंने अपने घर के सामने एक बोर्ड लगाया है जिसपर लिखा है, ‘मामा का घर’।

मध्य प्रदेश का चार बार मुख्यमंत्री रहने के बाद दिसंबर, 2023 में शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस खाली कर दिया। वो भोपाल के अपने बंगले में शिफ्ट हो गए। घर खाली करने से पहले शिवराज ने सीएम हाउस में पूजा-पाठ किया और सभी कर्मचारियों से मुलाकात किए। लोगों को अपना नया पता बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘आपके मामा के दरवाजे हमेशा आप के लिए खुले रहेंगे।’

नए बंगले का नाम रखने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘पूरा मध्य प्रदेश मेरा परिवार है। और परिवार के रिश्ते पदों से नहीं जुड़ते हैं, ये दिल से और आत्मा से जुड़ते हैं। ये रिश्ते पदों के साथ समाप्त भी नहीं होते हैं। मेरा भांजे-भांजियों से प्यार का रिश्ता है। ये प्यार और विश्वास की डोर कभी नहीं टूटेगी।’

Leave a Reply