नईदिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार (25 जून) को दूसरा दिन है। आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत 281 सांसद शपथ लेंगे। लोकसभा स्पीकर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ गया है। NDA की ओर से ओम बिरला ने नामांकन दाखिल किया है। विपक्षी सांसद एन के प्रेमचंद्रन के मुताबिक, कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बिरला के खिलाफ नामांकन दाखिल कर दिया है। देश में पहली बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा। 26 जून को सुबह 11 बजे स्पीकर पद के लिए वोटिंग होगी। राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष के पास स्पीकर के समर्थन के लिए राजनाथ सिंह का फोन आया था। विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे, लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने दोबारा फोन करने की बात कही थी, हालांकि अब तक कॉल नहीं आया।
लोकसभा स्पीकर के लिए पहली बार चुनाव होगा:विपक्ष ने बिरला के खिलाफ के. सुरेश को उतारा
![You are currently viewing लोकसभा स्पीकर के लिए पहली बार चुनाव होगा:विपक्ष ने बिरला के खिलाफ के. सुरेश को उतारा](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/06/Lok-Sabha-Speaker-Election-3.jpg)