लोकसभा चुनाव के चलते, कब होगा IPL 2024 शेड्यूल का ऐलान?

You are currently viewing लोकसभा चुनाव के चलते, कब होगा IPL 2024 शेड्यूल का ऐलान?

भारत में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल 2024 के आयोजन को लेकर अनिश्चितताएं बनी हुई हैं। इस लीग का आयोजन अगले साल भारत में होगा या भारत से बाहर, इस पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का फैसला चुनाव आयोग की तारीखों की घोषणा पर टिका हुआ है। दरअसल, आईपीएल का आयोजन मार्च से मई के दौरान होता है और इस बीच अगले साल लोकसभा चुनाव भी है, ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही है कि आईपीएल के 17वं संस्करण का आयोजन भारत के बाहर हो सकता है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार IPL गवर्निंग काउंसिल आईपीएल 2024 शेड्यूल पर फैसला चुनाव आयोग द्वारा आम चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद लेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है ‘भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आम चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल शेड्यूल पर फैसला लेगी। भारत में आईपीएल पूरी तरह से होगा या आंशिक रूप से, यह ECI की घोषणा के बाद ही तय होगा।’

लोकसभा चुनावों के चलते आईपीएल को इससे पहले भी कई बार शिफ्ट किया गया है। 2009 में सबसे पहले इस पूरे टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था। वहीं 5 साल बाद 2014 में चुनावों की वजह से ही लीग का पहला लेग यूएई में खेला गया था। हालांकि 2019 में चुनावों के बावजूद बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को भारत में आयोजित करने में कामयाब रहा था। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बार आईपीएल गवर्निंग काउंसिल क्या फैसला लेती है।

आईपीएल 2024 की नीलामी इस बार यूएई में होगी, ऐसा पहली बार होगा जब आईपीएल ऑक्शन का आयोजन देश से बाहर होगा। रिपोर्ट्स है कि यह नीलामी 19 दिसंबर को हो सकती है।

Leave a Reply