युवराज ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

You are currently viewing युवराज ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि प्लेइंग इलेवन में किन 11 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा? इस मुद्दे पर टीम टीम इंडिया के सिक्सर किंग यानी युवराज सिंह ने अपनी राय दी है. युवराज ने उन 11 खिलाड़ियों को चुना है, जिसे वो प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने 2 स्टार खिलाड़ियों को बाहर रखा है, जिसे देख फैंस हैरान हैं.

युवराज सिंह ने टीम इंडिया को 2007 का टी20 विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया था. इसके बाद वनडे विश्व कप 2011 में भी वो प्लेऑफ द टूर्नामेंट बने थे. अब वो टीम इंडिया को टी20 विश्व कप का दूसरा खिताब जीतना देखना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर रखा है. नंबर तीन पर विराट कोहली जबकि नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को जगह दी है.
युवराज सिंह द्वारा चुनी गई प्लेइंग 11

ओपनर- रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल
मिडिल ऑर्डर- विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर- ऋषभ पंत
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे
स्पिनर- युजवेंद्र चहल
तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह
युवराज सिंह की प्लेइंग 11 में नहीं हैं जडेजा-संजू सैमसन

युवराज सिंह ने प्लेइंग 11 में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को जगह नहीं दी है, जबकि उनकी प्लेइंग 11 से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी गायब हैं. संजू इस वक्त आईपीएल में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन युवराज ने उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया है.

Leave a Reply