मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में अब ट्रांसजेंडर्स को मौका, चयन मंडल ने प्रोफाइल में जोड़ा नया ऑप्शन

You are currently viewing मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में अब ट्रांसजेंडर्स को मौका, चयन मंडल ने प्रोफाइल में जोड़ा नया ऑप्शन

 मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया में अब ट्रांसजेंडर भी शामिल हो सकेंगे. पुलिस भर्ती प्रोफाइल में चयन मंडल ने ‘ट्रांसजेंडर’ के लिए अलग जेंडर ऑप्शन जोड़ा है. इस भर्ती प्रकिया में ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को ओबीसी आरक्षण में शामिल किया गया है. वहीं सुबेदार (स्टेनोग्राफर), एएसआई भर्ती और एसआई भर्ती में भी ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को मौका मिलेगा.

पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब भर्ती के लिए उम्‍मीदवार 22 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे. मंडल द्वारा दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि को भी 29 अक्टूबर कर दी है.

आरक्षक पदों के लिए योग्‍यता और आयु

एमपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवार की नागरिकता भारत देश की होनी चाहिए. उम्‍मीदवार किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से या संस्‍था से 10+2 के अनुरूप 10वीं या 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. भर्ती प्रक्रिया में अनुसूचित जनजाति के उम्‍मीदवारों के लिए योग्‍यता 8वीं निर्धारित की है.

इस प्रक्रिया में उम्‍मीदवार की आयु सीमा 29 सितंबर 2025 तक 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए. भर्ती में उम्‍मीदवारों की उम्र सीमा मध्‍य प्रदेश के सामान्‍य व ईडब्‍ल्‍यूएस वर्ग और दूसरे राज्‍यों के उम्‍मीदवारों के लिए 33 साल निर्धारित की गई है. भर्ती में आरक्षित वर्ग में शामिल उम्‍मीदवारों मंडल के नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी.

Leave a Reply