मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

You are currently viewing मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री होने के बाद झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसके चलते कहीं नदी-नाले उफान पर हैं, तो कहीं बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज श्योपुर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी समेत 18 जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इधर बीते 4 दिनों से ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश का दौर चल रहा है। सोमवार को 15 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को राजगढ़, शाजापुर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा,सिवनी, मंडला, बालाघाट और अनूपपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply