भारत के लिए मनोनीत अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर भारत पहुंच चुके हैं और सोमवार को उन्होंने पहला दिन नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में बिताया.
अमेरिकी दूतावास में पहले दिन उन्होंने अपने भाषण में भारत-अमेरिका संबंध से लेकर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों और ट्रेड डील से जुड़ी बातें कहीं.
हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूस से तेल ख़रीदने को लेकर कई बयान दिए थे. साथ ही उन्होंने धमकी भी दी थी कि अगर भारत रूस से कच्चा तेल ख़रीदता रहा तो वो और अधिक टैरिफ़ भारत पर लगाएंगे.
इसके साथ ही ट्रंप ने रशियन सेंक्शंस बिल नामक क़ानून को मंज़ूरी दी है जिसके बाद रूस से तेल ख़रीदने वाले चीन, भारत और ब्राज़ील जैसे देशों पर 500 फ़ीसदी तक टैरिफ़ लगाने का रास्ता साफ़ होगा.