छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। नकुलनाथ के नामांकन के दौरान पिता कमलनाथ ने कहा कि सच्चाई की जीत होगी। वहीं, बेटे के नामांन के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा से मेरा रिश्ता राजनीतिक नहीं पारिवारिक है। सच्चाई की जीत होगी।
नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा सीट से नामांकन किया दाखिल, कमलनाथ बोले- सच्चाई की होगी जीत
![You are currently viewing नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा सीट से नामांकन किया दाखिल, कमलनाथ बोले- सच्चाई की होगी जीत](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/03/नकुलनाथ-ने-छिंदवाड़ा-सीट-से-नामांकन-किया-दाखिल-कमलनाथ-बोले-सच्चाई-की-होगी-जीत.jpg)
- Post author:jantantra_admin
- Post published:March 26, 2024
- Post category:मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments