जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का मुंबई में निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। इलाज के दौरान गुरुवार को तड़के 3 बजे उन्होंने मुंबई के हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनीता गोयल का अंतिम संस्कार आज दिन में मुंबई में किया जाएगा। 6 मई को बॉम्बे हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नरेश गोयल को मेडिकल और मानवीय आधार पर 2 महीने की अंतरिम जमानत दी थी। गोयल फैमिली में अनीता गोयल के बाद उनके पति और दो बच्चे नम्रता और निवान गोयल हैं। नरेश गोयल भी कैंसल से पीड़ित हैं। अनीता गोयल जेट एयरवेज के ऑपरेशन्स से जुड़ी हुई थीं और वह एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट थीं। 2015 में वह नॉन-एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट बन गईं, लेकिन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बनी रही थीं।
जेट एयरवेज के फाउंडर की पत्नी अनीता गोयल का निधन

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 16, 2024
- Post category:बिज़नेस
- Post comments:0 Comments