राजस्थान की भजनलाल सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं, जिसके उपलक्ष्य में ‘विकास रथ’ के माध्यम से जनता से रूबरू होने के लिए सभी नेता गांव-गांव घूम रहे हैं. इस दौरान कामां से विधायक नौक्षम चौधरी भी दो साल के कार्यों को लेकर जनता के बीच पहुंची, जहां उनसे कुछ महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर शिकायत की. फिर क्या विधायक चौधरी नाराज होकर अधिकारियों को फोन घुमा दिया.
दरअसल, नौक्षम चौधरी जब कामां के वार्ड क्रमांक 6 पर पहुंची तो कई महिलाओं ने उनसे पानी की किल्लत को लेकर शिकायत की. महिलाओं का कहना था कि यहां एक हफ्ते से पानी नहीं आया. विधायक नौक्षम चौधरी को यह शिकायत भी उस दौरान मिली, जब वे जनता के बीच अपनी योजनाओं का बखान करने पहुंची थीं.