महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया था. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने सभी 12 पार्षदों को निलंबित कर दिया. इस दौरान कांग्रेस के सभी 12 पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर ली. इसकी जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने दी है.
इन दिनों महाराष्ट्र की सियासत में गजब ही खेला देखने को मिल रहा है. जो देश के किसी कोने में नहीं हुआ वह महाराष्ट्र के अंबरनाथ में देखने को मिला. यहां पहले भाजपा-कांग्रेस ने ही स्थानीय चुनाव के बाद गठबंधन कर लिया. जब बात आलाकमान तक पहुंची तो कांग्रेस ने अपने सभी 12 पार्षदों को निलंबित कर दिया. इसके बार एक बार फिर हलचल मची, जब सभी निलंबर कांग्रेस के पार्षदों ने भाजपा ज्वाइन कर ली.