गाड़ी अड्डा से बड़े पुल तक का रोड 60 फीट चौड़ा होगा

You are currently viewing गाड़ी अड्डा से बड़े पुल तक का रोड 60 फीट चौड़ा होगा

उज्जैन। सिंहस्थ 2028 से पहले शहर के मार्गों के चौड़ीकरण की शुरुआत हो गई है। केडी गेट से इमली तिराहा तक रोड चौड़ीकरण के बाद नगर निगम ने गाड़ी अड्डा से शिप्रा नदी के बड़े पुल तक की रोड को 60 फीट चौड़ा करने की योजना तैयार की है। सोमवार से सर्वे शुरू होगा। इससे मार्ग के रहवासियों में हलचल मच गई है। गाड़ी अड्डा से बड़े पुल तक करीब ढाई किलोमीटर लंबे मार्ग पर अब सेंट्रल लाइटिंग और डिवाइडर लगाने की भी योजना है। केडी गेट मार्ग पर भी सीएम सेंट्रल लाइटिंग का निर्देश दिया था, लेकिन तकनीकी अड़चनों के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। ठेकेदार कंपनी ने केडी गेट रोड के नीचे ही सिवरेज लाइन डाल दी थी। इस कारण सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट आकार नहीं ले सका था। गाड़ी अड्डा से बड़े पुल तक की रोड में सेंट्रल लाइटिंग के अनुसार ही योजना तैयार की जाएगी। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने बताया सोमवार से रोड का सर्वे शुरू होने के बाद लाल निशान लगाने की कार्रवाई शुरू हो सकेगी। इससे यह भी साफ होगा कि रोड चौड़ीकरण पर कितना खर्च होगा। सूत्रों के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि एक हफ्ते बाद से मकानों और दुकानों पर लाल निशान लगाएं जाएंगे ताकि लोगों को पता चल सके कि उनकी संपत्तियों को कितना हटाना है। मार्ग के धर्म स्थलों को भी चिह्नित किया जाएगा। खजुरी वाली मस्जिद के आसपास चौराहा विकसित किया जा सकता है। आगर रोड पर गाड़ी अड्डा से चौड़ीकरण की शुरुआत होगी और वीडी क्लॉथ मार्केट, निकास चौराहा, खजूरी मस्जिद से जूना सोमवारिया होते हुए बड़े पुल तक का मार्ग 60 फीट चौड़ा होगा। इससे आवागमन आसान होगा और ट्रैफिक जाम नहीं लगेंगे।

Leave a Reply