एमपी की 6 सीटों पर वोटिंग जारी, प्रत्याशी समेत इन नेताओं ने किया मतदान

You are currently viewing एमपी की 6 सीटों पर वोटिंग जारी, प्रत्याशी समेत इन नेताओं ने किया मतदान

12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है. दूसरे चरण के इस मतदान (Lok Sabha Election 2024 Phase 2) के लिए कुल 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा शामिल हैं. मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अपने परिवार संग मतदान किया. उदय प्रताप सिंह होशंगाबाद लोकसभा के मतदाता हैं. तेंदूखेड़ा विधानसभा के लोलरी गांव में उन्होंने परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मेरी जीत का रिकार्ड भी टूटेगा. होशंगाबाद में ऐतिहासिक जीत होगी. 29 की 29 सीट पर कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मुद्दों का बोध नहीं है. युवाओं और किसानों के लिए मोदी सरकार जबरदस्त काम किया. कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है. कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत कई नेता हवा में बातें कर रहे हैं. देश सिस्टम से चलता है…प्रशासन और लोकतंत्र में अविश्वास बेहद निद्नीय..कांग्रेस फिजूल की बातें करते हैं.

होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी ने किया मतदान. उन्होंने ग्राम चांदोन में बूथ क्रमांक 247 पर किया मतदान. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने भी मतदान किया. तेंदूखेड़ा विधानसभा के देवरी गांव में मतदान किया.

टीकमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर वीरेंद्र खटीक ने किया मतदान. मंत्री ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ शहर के सिविल लाइन स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 74 पर मतदान किया. उन्होंने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. सुबह 7 से ही पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है. दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन और सरकार ने भी बहुत काम किया है. कहा यह चुनाव क्षेत्र और प्रदेश का नहीं बल्कि देश का है और हर व्यक्ति राष्ट्र के लिए मतदान कर रहा है. उन्हें पूरी उम्मीद है तीसरी बार नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे कांग्रेस को चुनौती के सवाल पर कहा कि जब कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं है तो चुनौती किस बात की. कहा- जब से चुनाव लड़ना शुरू हुआ है हमेशा आगे ही बढ़ता रहा हूं और उससे भी आगे इस बार जाऊंगा.

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार ने भी मतदान किया. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील करते हुए कहा कि इस बार बेरोजगारी महंगाई और पलायन के मुद्दों को लेकर क्षेत्र के लोग वोट करेंगे. भले ही भाजपा के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री हो लेकिन क्षेत्र के इलाके के विकास के लिए कोई बड़ा काम नहीं किया. इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है.

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद सिंह पटेल ने नरसिंहपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने कहा, “मेरी युवाओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.”

दमोह से बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने अपनी पत्नी राधिका लोधी ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि 400 पार के लिए मतदान किया है. दमोह से अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है. वहीं पत्नी राधिका सिंह ने कहा कि देश हित के लिए मतदान किया है. मोदीजी के लिए मतदान किया है.

छतरपुर में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने मतदान किया. शहर के कुरयाना स्कूल के आदर्श मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर लोगों का उत्साह बता रहा है कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. जनता भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी के पक्ष में वोट कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने भी रीवा में मतदान किया. उन्होंने कहा, “मैं जनता से यही अपील करता हूं कि आज का दिन भारत के भविष्य को बनाने का दिन है… हमें भारत की तरक्की को सुनिश्चित करना चाहिए और PM मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए मतदान करें… हमारी लड़ाई तो 400 सीट की है, उन्हें(कांग्रेस) तो 50 सीट मिल जाए तो बहुत है.”

Leave a Reply