Apple ने ऐप स्टोर से कुछ खतरनाक ऐप्स को हटाकर सख्त कदम उठाया है. ये ऐप्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इमेज जनरेशन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके बिना अनुमति के लोगों की न्यूड तस्वीरें बनाने की इजाजत देती थीं. AI इमेज जनरेशन रचनात्मक कामों के लिए तो बहुत उपयोगी है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इस टेक्नॉलजी की वजह से फेक वीडियो और बदला लेने के लिए अश्लील तस्वीरें बनाने का चलन बढ़ रहा है. ऐसी ऐप्स को लेकर पहले Apple की आलोचना भी हो चुकी थी कि उसने कोई सख्त कदम नहीं उठाए. साल 2022 में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें इन ऐप्स के बारे में जानकारी दी गई थी. 404 Media ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि ऐपल को ऐप स्टोर पर बहुत से AI इमेज जनरेशन ऐप्स की मौजूदगी की जानकारी थी. खासकर इन ऐप्स की मार्केटिंग न्यूड इमेज बनाने को लेकर की जा रही थी. Apple Insider के मुताबिक, कुछ ऐप्स ऐसी थीं जो बड़ों की तस्वीरों पर मजाकिया बदलाव कर देती थीं, जैसे किसी और का चेहरा लगा देना. कुछ ऐप्स को ‘कपड़े उतारने वाला ऐप’ बताकर बेचा जा रहा था. ये ऐप्स किसी भी साधारण सी तस्वीर में से लोगों के कपड़े गायब कर देते थे. इन ऐप्स और उनके विज्ञापनों के बारे में शिकायत मिलने के बाद, Apple ने तीन ऐसे ऐप्स को अपने ऐप स्टोर से हटा दिया. उसी तरह से, गूगल ने भी अपने प्ले स्टोर से ऐसे ऐप्स हटाए. ऐप्पल का ये फैसला AI के मामले में साफ छवि बनाए रखने की कोशिश का एक हिस्सा है.
एपल ने App Store से रिमूव किए न्यूड फोटो बनाने वाले AI ऐप्स
![You are currently viewing एपल ने App Store से रिमूव किए न्यूड फोटो बनाने वाले AI ऐप्स](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/05/apple-iPhone.avif)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 1, 2024
- Post category:टेक्नोलॉजी / बिज़नेस
- Post comments:0 Comments