Hoshiarpur Lok Sabha election seat: होशियारपुर लोकसभा सीट से BJP का टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री Vijay Sampla शिरोमणि अकाली दल बादल के संपर्क में हैं. सूत्रों की मानें तो सांपला ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष Sukhbir Singh Badal से भी मुलाकात की.
Sukhbir ने Sampla की राय पूछी
राजनीतिक गलियारों में अटकलें हैं कि Sampla होशियारपुर से SAD टिकट पर दावा ठोक सकते हैं। इस बात को तब और बल मिल गया जब होशियारपुर के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बुधवार को उनके पास Sukhbir का फोन आया और उन्होंने Sampla के बारे में राय ली कि अगर उन्हें (Sampla को) होशियारपुर से चुनाव लड़ाया गया तो इसके क्या मायने होंगे.
Sukhbir ने हलके के अन्य प्रतिनिधियों से भी सांपला के बारे में राय ली। ऐसे में Sampla के अकाली दल में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई है। अगर सांपला BJP को बाय-बाय कहते हैं तो कुछ और BJP नेता उनके साथ जुड़ सकते हैं.
अकाली दल के पूर्व विधायक ठंडल माने जाते हैं
हालांकि SAD ने पहले पूर्व विधायक Sohan Singh Thandal को अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार किया था, लेकिन फिलहाल ठंडल का नाम अटका हुआ है। Sampla ने बुधवार को चंडीगढ़ में BJP नेताओं से भी मुलाकात की. कुछ देर चर्चा के बाद Sampla दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
लेकिन, उनके दिल्ली जाने के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. आपको बता दें कि Sampla होशियारपुर से BJP टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन हाईकमान ने मौजूदा केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी अनीता सोम प्रकाश को टिकट दे दिया है.