क्या बुमराह का विकल्प राहुल होंगे? या पंत और शुभमन में से कोई एक संभालेगा टेस्ट क्रिकेट की कमान? विराट और रोहित ने कहा टेस्ट को अलविदा,अब टेस्ट कप्तानी को लेकर मचा घमासान!

You are currently viewing क्या बुमराह का विकल्प राहुल होंगे? या पंत और शुभमन में से कोई एक संभालेगा टेस्ट क्रिकेट की कमान? विराट और रोहित ने कहा टेस्ट को अलविदा,अब टेस्ट कप्तानी को लेकर मचा घमासान!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

टीम इंडिया के दो स्तंभ—रोहित शर्मा और विराट कोहली—ने 7 और 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर करोड़ों भारतीय फैंस को भावुक कर दिया। जहाँ रोहित शर्मा बीते चार वर्षों से टीम की कमान संभाले हुए थे, वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने आठ साल में विदेशों में 15 टेस्ट जीतकर इतिहास रचा। इन दोनों के जाने से न केवल अनुभव की कमी हुई है, बल्कि टीम की लीडरशिप वैकेंसी भी बन गई है। टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट हेडिंग्ले में खेलेगी। सीरीज 4 अगस्त तक चलेगी और इसमें कप्तान कौन होगा, यही सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।

अब सवाल उठता है—टीम इंडिया की कमान किसके हाथों में होगी? जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर प्लेयर्स बचे हैं, वहीं युवा प्रतिभाओं में शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे नाम तेजी से उभर रहे हैं। आइए जानते हैं, कौन कितना तैयार है इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए।

1. जसप्रीत बुमराह – कप्तानी का अनुभव लेकिन फिटनेस एक चुनौती

बुमराह को पहले ही दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी मिल चुकी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट में जीत दिलाई, लेकिन सिडनी टेस्ट में बैक स्पास्म की वजह से इंजर्ड हो गए और पूरी पारी बॉलिंग नहीं कर पाए। बुमराह की फिटनेस लगातार चिंता का विषय रही है—2022 में वे 15 महीने क्रिकेट से बाहर रहे थे। लंबी टेस्ट सीरीज में उन्हें आराम देना जरूरी होता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह खुद भी फिटनेस के कारण परमानेंट कप्तानी से पीछे हट चुके हैं।

2. ऋषभ पंत – मैच विनर, लेकिन रिस्की कप्तान?

पंत के पास IPL और घरेलू क्रिकेट का कप्तानी अनुभव है, और वे भारत के सिर्फ एकमात्र विकेटकीपर हैं जिन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में शतक जड़े हैं।
लेकिन उनकी बैटिंग की ही तरह उनकी कप्तानी भी बेहद रिस्की हो सकती है। उन्होंने अब तक भारत की सीनियर टीम की कप्तानी किसी भी फॉर्मेट में नहीं की है। अगर उन्हें कप्तान बनाया गया तो टीम को “X-फैक्टर” वाला कप्तान मिल सकता है—जो मैच हारा हुआ भी जीता सकता है… लेकिन कीमत बड़ी हो सकती है।

3. शुभमन गिल – भविष्य का कप्तान?

शुभमन इस रेस में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 25 साल की उम्र में विराट कोहली ने भी कप्तानी संभाली थी, और अब शुभमन उसी पड़ाव पर हैं। वे वनडे और T20 में भारत की कप्तानी कर चुके हैं और विदेशी पिचों पर भी परिपक्व बल्लेबाजी का उदाहरण पेश कर चुके हैं।
अगर उन्हें अब कप्तान नहीं भी बनाया गया, तो उपकप्तान बनाकर 2026–27 के लिए तैयार किया जा सकता है।

4. केएल राहुल – स्थिर और अनुभवी विकल्प

राहुल के नाम विदेशी पिचों पर कई शतक हैं, और टेस्ट में वे 3 बार कप्तानी कर चुके हैं जिनमें 2 बार टीम को जीत भी मिली है।
उनका अनुभव और शांत स्वभाव टीम को स्थिरता दे सकता है। साथ ही, शुभमन जैसे युवा खिलाड़ी को राहुल की कप्तानी में तैयार करना एक रणनीतिक प्लान हो सकता है।

क्या बुमराह का विकल्प राहुल होंगे? क्या पंत कप्तानी में भी चमत्कार करेंगे? या फिर शुभमन भारत का अगला यंग लीडर बनेंगे? जो भी हो, टेस्ट क्रिकेट में भारत के अगले अध्याय की शुरुआत अब तय हो चुकी है — और कप्तान का चुनाव ही इस कहानी की दिशा तय करेगा।

Leave a Reply