“मेरा बेटा क्यों मारा?” राजा की मां-बाप की चीख सुन कांप उठेगा दिल, पिता बोले- बस एक बार मिलना चाहता हूं सोनम से!

You are currently viewing “मेरा बेटा क्यों मारा?” राजा की मां-बाप की चीख सुन कांप उठेगा दिल, पिता बोले- बस एक बार मिलना चाहता हूं सोनम से!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी परिवार का होनहार बेटा राजा रघुवंशी 23 मई को मेघालय की खूबसूरत पहाड़ियों में गया था, लेकिन वहां से उसकी लाश लौटी। उस लाश के साथ लौटी एक ऐसी हकीकत, जिसने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया। 2 जून को मेघालय के वाइसाडोंग की पहाड़ियों की तलहटी में राजा की लाश मिली। पहले तो मामला एक हादसे या लापता होने जैसा लगा, लेकिन जैसे ही पुलिस ने यह खुलासा किया कि राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने की है, परिवार की दुनिया ही उजड़ गई।

राजा की मां उमादेवी हर सुबह अपने बेटे की फोटो को साफ कर उसे माला पहनाती हैं और फूट-फूट कर रोती हैं। उनकी आंखों से बहते आंसू अब कभी थमते नहीं। पिता अशोक रघुवंशी एक ही बात बार-बार कहते हैं – “मैं सिर्फ एक बार सोनम से मिलना चाहता हूं। उससे पूछना चाहता हूं कि मेरे बेटे ने क्या गलती की थी? अगर साथ नहीं रहना था तो मना कर देती, हम उसे वापस भेज देते। अगर राज से शादी करना चाहती थी तो हम उसके पिता से बात कर लेते।” इतना कहते हुए अशोक हाथ जोड़ लेते हैं।

राजा के बड़े भाई सचिन बताते हैं कि राजा इस तीन मंजिला घर को खुद डिज़ाइन करवा कर लाया था। 11 मई को उसने सोनम से शादी की थी और शादी के महज तीन दिन बाद सोनम मायके चली गई थी। मां को भी शक हुआ, लेकिन सोनम का जवाब होता था – “मम्मी, मैं ऑफिस में बिज़ी रहती हूं, राजा ही कॉल कर ले।”

राजा की मां याद करते हुए बताती हैं – “23 मई को मेरी उससे आखिरी बार बात हुई थी। उसने बताया कि वे नोंग्रियाट में रुके हैं और लिविंग रूट ब्रिज देखने गए हैं। उसने कहा था, मम्मी 2 दिन में वापस आ जाऊंगा… लेकिन वो कभी नहीं लौटा।”

राजा की भाभी वर्षा बताती हैं कि सोनम का व्यवहार हमेशा सामान्य रहा, लेकिन वह फोन पर किसी से लंबी-लंबी बात करती थी। अब जो बातें सामने आ रही हैं, उनसे लगता है कि उसने यह सब अपने प्रेमी राज कुशवाह के लिए किया। वर्षा ने 13 मई की चैटिंग का ज़िक्र किया जिसमें सोनम कह रही थी कि “राजा मेरे करीब आता है तो मुझे दिक्कत होती है।”

राजा के भाई सचिन का कहना है कि सोनम और उसके प्रेमी राज का नार्को टेस्ट होना चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कहा कि शिलॉन्ग कोर्ट में दो आरोपियों – आकाश और आनंद – ने बयान से पलटी मार दी है, ऐसे में बाकी भी मुकर सकते हैं। लेकिन पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी जांच में सहयोग कर रहे हैं, और नार्को की जरूरत नहीं है।

वहीं, पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सोनम के लैपटॉप से भी कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। होटल, टूर गाइड, दुकान वाले, और एक ब्लॉगर के कैमरे में सोनम और तीनों आरोपी कैद हुए हैं। वीडियो हत्या से ठीक पहले का है, जो इस केस में अहम सबूत बन सकता है।

Leave a Reply