गुवाहाटी की पिच पर कौन करेगा राज? राजस्थान और कोलकाता के बीच होगी हेड-टू-हेड टक्कर, शाम 7:30 बजे होगी रोमांच की होगी बौछार!

You are currently viewing गुवाहाटी की पिच पर कौन करेगा राज? राजस्थान और कोलकाता के बीच होगी हेड-टू-हेड टक्कर,  शाम 7:30 बजे होगी रोमांच की होगी बौछार!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के छठे मुकाबले में आज क्रिकेट का जबरदस्त महासंग्राम देखने को मिलेगा, जब राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगे। मुकाबला राजस्थान के सेकेंड होमग्राउंड गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां शाम 7:30 बजे से एक रोमांचक टकराव होने वाला है। दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबले में हार झेल चुकी हैं और इस बार जीत के साथ टूर्नामेंट में नई शुरुआत करने के इरादे से उतरेंगी।

हेड-टू-हेड मुकाबले में बराबरी, किसका पलड़ा रहेगा भारी?

अगर दोनों टीमों के IPL इतिहास को देखें, तो अब तक 30 मुकाबलों में राजस्थान और कोलकाता दोनों ने 14-14 मैच जीते हैं। वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा और एक बारिश की वजह से रद्द हो गया था। यह स्पष्ट करता है कि दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ किसी भी कीमत पर जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी। खास बात यह है कि गुवाहाटी के इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा, जहां इस बार जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

वहीं, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां हाई स्कोरिंग मुकाबलों की भरमार रही है। इस मैदान पर अब तक खेले गए चार IPL मैचों में से दो बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है, जबकि एक बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। राजस्थान ने इसी मैदान पर 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 199/4 का विशाल स्कोर बनाया था। ऐसे में आज भी बल्लेबाजों के बल्ले से रन बरसने की पूरी संभावना है।

इधर, मौसम की बात करें तो गुवाहाटी में दिनभर तेज धूप रहेगी। तापमान 22 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। यानी दर्शकों को पूरे 40 ओवरों का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि कौन इस मुकाबले को जीतेगा। राजस्थान की बैटिंग लाइनअप मजबूत है, लेकिन कोलकाता के ऑलराउंडर्स और डेथ ओवर के फिनिशर्स भी किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में यह मुकाबला किसी रोमांचक थ्रिलर से कम नहीं होगा। क्या राजस्थान अपने होमग्राउंड का फायदा उठाकर जीत दर्ज करेगा, या कोलकाता अपने धाकड़ खिलाड़ियों के दम पर बाजी मारेगा? यह तो अब बस कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा।

तो तैयार हो जाइए इस क्रिकेटिंग महाकुंभ के लिए, जहां चौकों-छक्कों की बारिश होगी, विकेटों की गूंज सुनाई देगी और रोमांच अपनी चरम सीमा पर होगा।

Leave a Reply