दही हांडी पर मटकी फोड़ते हुए जान्हवी बोलीं ‘भारत माता की जय’, ट्रोलिंग के बाद दिया करारा जवाब – “रोज बोलूंगी”; जान्हवी ने इंस्टा पर शेयर किया पूरा सच

You are currently viewing दही हांडी पर मटकी फोड़ते हुए जान्हवी बोलीं ‘भारत माता की जय’, ट्रोलिंग के बाद दिया करारा जवाब – “रोज बोलूंगी”; जान्हवी ने इंस्टा पर शेयर किया पूरा सच

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच जन्माष्टमी पर हुए एक दही हांडी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे विवादों में घिर गईं। इवेंट के दौरान ऑर्गेनाइजर्स के कहने पर जान्हवी ने मटकी फोड़ते हुए “भारत माता की जय” के नारे लगाए। इसी पर सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया और कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

ट्रोलिंग के बाद दिया सफाई भरा बयान

सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बाद जान्हवी ने खुद इंस्टाग्राम पर पूरा वीडियो शेयर करते हुए सफाई दी। उन्होंने लिखा –
👉 “कॉन्टेक्स्ट के लिए पूरा वीडियो। अगर मैं वहां न बोलती तो भी लोगों को दिक्कत होती और जब मैंने नारा लगा दिया तो अब वीडियो काटकर मीम बना रहे हैं।”

इसके साथ ही जान्हवी ने यह भी कहा –
👉 “वैसे सिर्फ जन्माष्टमी पर ही नहीं, बल्कि मैं रोज बोलूंगी भारत माता की जय।”

क्या हुआ था इवेंट में?

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मटकी फोड़ने से पहले स्टेज पर मौजूद एक आयोजक “भारत माता की जय” के नारे लगाता है। जान्हवी भी उसका साथ देती हैं। इसके बाद आयोजक माइक एक्ट्रेस को थमा देता है और उनसे मटकी फोड़ने के साथ नारा लगाने के लिए कहता है। इस पर जान्हवी पूछती हैं – “क्या जोर से मारना पड़ेगा?”। आयोजक के हामी भरने पर वे मटकी फोड़ती हैं और पूरे जोश में नारा लगाती हैं।

यूजर्स ने उठाए सवाल

हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा – “क्या इन्हें नहीं पता कि दही हांडी भगवान श्रीकृष्ण के लिए होती है? और ऐसे आयोजनों में इन्हें बुलाकर मौका दिया जाता है जिन्हें इसका सही महत्व तक नहीं मालूम।”
कई अन्य यूजर्स ने भी जान्हवी के नारे लगाने को लेकर मीम्स बनाए और उन पर तंज कसे।

फिल्म प्रमोशन के बीच आया विवाद

बता दें कि जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है और यह 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply