जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्य प्रदेश पुलिस की एक महिला कांस्टेबल का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें ससपेंड कर दिया गया। दरअसल रतलाम के नामली पुलिस थाने में पदस्थ कांस्टेबल अनिष्का रावत मीणा ने ऑन-ड्यूटी रहते हुए वर्दी में इंदौर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के विज्ञापन में काम किया था. इस दौरान उन्होंने वर्दी में ही एक वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.
जिसके बाद MP युवा शक्ति ने एक्स पर ऐड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा – ‘अब खाकी वर्दी का काम चौराहे पर ड्यूटी देना ही नहीं, बल्कि प्राइवेट कोचिंग क्लास का प्रमोशन करना भी है।’ जिसके बाद हड़कंप मच गया.
जैसे ही रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को यह जानकारी मिली तो उन्होंने महिला कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। एसपी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – “सोशल मीडिया के माध्यम एक महिला आरक्षक द्वारा वर्दी में निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार करना संज्ञान में आया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा महिला आरक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए निलंबित किया गया। आगे विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है।”
बता दें की, रतलाम के नामली पुलिस थाने में पदस्थ कांस्टेबल अनिष्का रावत मीणा नीमच जिले की रहने वाली हैं. वह नौकरी के साथ-साथ एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (MPSI) की भी तैयारी कर रही हैं.