जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
सियासत में जहां दुश्मनी और कटुता आम मानी जाती है, वहीं संसद भवन में शुक्रवार को महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सियासत से परे एक अलग ही तस्वीर पेश की।
कार्यक्रम के दौरान जब पीएम मोदी और खरगे आमने-सामने हुए, तो दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। उनकी मुस्कुराहट और हंसी ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। बातचीत के दौरान खरगे की एक टिप्पणी पर पीएम मोदी जोर से ठहाका लगाते नजर आए, और वहां मौजूद अन्य नेता भी हंस पड़े। इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे।
बता दें, भारतीय राजनीति के इस खूबसूरत पल का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी, खरगे और अन्य नेता एक ही फ्रेम में हैं। इस दौरान पीएम मोदी और खरगे ने हाथ मिलाया और बातचीत करते हुए दोनों हंसते हुए दिखाई दिए। खरगे ने कुछ ऐसा कहा कि सुनते ही पीएम मोदी जोर से हंस पड़े। वहां और भी लोग थे जो इस मजेदार पल पर हंस पड़े।
यह नजारा बताता है कि सियासत में भले मतभेद हों, लेकिन इंसानियत और संबंध सियासी सीमाओं से परे हैं। वहीं, इस तस्वीर ने यह भी संदेश दिया कि सियासी विरोध का मतलब व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होता।